पहचान बनाइये जीवन आनंद लीजिए

अपनी पहचान बनाइये और जीवन का आनंद लीजिये

पहचान बनाइये जीवन आनंद लीजिये स्वयं की पहचान आज के इस युग में कठिन सा हो गया है । आज के अस्वस्थ वातावरण में मनुष्य अपने आपको थकान सा महसूस कर रहा है । उसकी धमनियों में रक्त का प्रवाह ऐसे हो रहा है मनो जैसे कोई दो पहलवान अखाड़े में लड़ रहे हो । कोशिकाएं ईष्र्या और घृणा उनके अन्दर आग लगी हैं । फेफड़े सोचें पर मजबूर है कि जो हवा से शुद्ध ऑक्सीजन ले पा रहे हैं  या नहीं । कलह का दावानल पोर-पोर को जला रहा है ।

इस तरह कि स्थिति में इंसान का जीवन एक समस्याओं से भरा पड़ा है । जब हमारी बचपन थी । हम बहुत खुश थे पर न जाने ये ख़ुशी कहा चली गयी । जब हम बड़े हुए तो हमारे कंधो पर जिम्मेवारी का भोझ डाल दिया गया । समय बदलने के साथ-साथ बहुत कुछ बदल-सा गया । हमने अपने आप को सिमित कर लिया । पहचान बनाइये जीवन आनंद

Get used to running ahead of time

अपने आस पास लोगो पर नजर डाले

कभी ऐसे भी लोगों को आपने देखा होगा, जो उम्र से युवा तो होते हैं, पर चेहरा परेशानियाँ झलकती है । उनमें न किस कार्य को करने का जज्बा होता है और न ही उन्हें अपने आप में उमंग होता है । उनमे ऊर्जा का स्तर निम्न होता है । जिसके कारण वे किसी काम को सही दिशा नहीं प्रदान कर पते है । ऐसा क्यों होता है ? दरअसल यह स्थिति हमारी शारीरिक स्वस्थता के साथ-साथ मानसिक सोच के कारण होता है । क्योंकि जब तक हम शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं रहेगे तो हम अपने विचारों से घिरे रहगे । जब कभी आप काफी चिन्तित होते हैं तो आपकी ऊर्जा का स्तर धीरे-धीरे गिरने लगता है । उस समय शरीर में थकावट महसूस होने लगता है । जिसके कारण आप कुछ नहीं कर पाते । आपके अन्दर अनिच्छा की अनुभूति होने लगाती है ।

चिंताओं से दूर रहे

तब जीवन के आनंद बिल्कुल मन नहीं लगता । ऐसे में अपनी ऊर्जा को सकारात्मक रूप देने की जरूरत है । जिससे आप अपने मन मस्तिष्क सही दिशा प्रदान कर सके । मनुष्य जो कुछ भी कर रहा है वह उसकी क्षमता से बहुत कम है । इस मानव शरीर में बहुत-सी विराट शक्तियां छिपी हुई हैं । इन शक्तियों का उपयोग करके नि:संदेह मनुष्य अपने जीवन में सर्वज्ञता और महानता जैसी स्थिति को प्राप्त कर सकता है । इस सिद्धांत का स्मरण कर आप अपनी सकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाकर उसे ऊंचाई तक ले जा सकते हैं । सफलता के शिखर पर पहुंचे व्यक्तियों के उदाहरण से भी यह स्पष्ट किया कि जिन कार्यो में उन्होंने हाथ डाला । उन्हें विश्वास था कि उन्हें पूरा करने में वे सक्षम हैं । पहचान बनाइये जीवन आनंद

उर्जावान बने

ऊर्जा एवं सकारात्मकता से समृद्ध होकर आप अपने जीवन को आनंदित बना सकते हैं । समाज और राष्ट्र के लिए भी ज्यादा उपयोगी साबित हो सकते हैं । सदा उत्साहित रहकर खुद को ऊर्जा से भरपूर रखें, इससे आपके व्यक्तित्व को नई पहचान मिलेगी । इससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा, जीवन में सफल हो सकेंगे । इस तरह से आपकी एक अलग पहचान बनेगी । आप जो सोच सकते है । आप उसे कर भी सकते है । अपने अन्दर छिपी हुई शक्तियों को पहचानिए और आपनी एक अलग पहचान बनाइये । पहचान बनाइये जीवन आनंद