विभिन्न कारकों से उत्पन्न रोग

विभिन्न कारकों से उत्पन्न रोग

विभिन्न कारकों से उत्पन्न रोग शरीर के किसी अंग/उपांग की संरचना का बदल जाना या उसके कार्य करने की क्षमता में कमी आना ‘रोग’ कहलाता है। किन्तु रोग की परिभाषा करना उतना ही कठिन है जितना ‘स्वास्थ्य’ को परिभाषित करना। सन् 1974 तक विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा दी गयी ‘स्वास्थ्य’ की परिभाषा यह थी-

शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक तौर पर पूर्णतः ठीक होना ही स्वास्थ्य है; केवल रोगों की अनुपस्थिति को स्वास्थ्य नहीं कहते। इनमें से किसी भी एक अवस्था का शिकार होने पर, व्यक्ति को अस्वस्थ या बीमार माना जा सकता है।

वायरस चेचक, रेबीज, जुकाम, पोलियो, इनफ्लुएन्जा, खसरा, हर्पीज, डेंगू, ज्वर मेनिनजाइटिस इबोला, एड्स, चिकनगुनिया कंजक्टिवाइटिस
बैक्टिरिया टिटनेस, प्लेग, हैजा, क्षयरोग, टायफायड, तपेदिक, डिप्थीरिया, गोनोरिया, काली खांसी,
निमोनिया, कुष्ट रोग
प्रोटोजोआमलेरिया, पायरिया, सोने की बीमारी, पेचिस, कालाजार
फफूंदीगंजापन, एथलीट फूट, दमा, खाज, दाद

विभिन्न रोगों से प्रभावित होने वाले अंग

1. निमोनिया, ट्युवर कुलोसिस (क्षयरोग), ब्रोंकाइटिस, कुकुर, खांसी,
तपेदिक
फेफड़ा
2. हैजा, टायफायड, पेचिस, डायरिया आँत
3. पोलियो, रेबीज, मिर्गी, टिटनेस तंत्रिका तंत्र
4. स्कर्वी, पायरिया मसूड़ा
5. हेपेटाइटिस, पीलिया यकृत
6. मलेरिया, प्लेग लाल रक्त कणिका (RBC)
7. मधुमेह (डायबटीज) अग्न्याशय
8. कालाजारअस्थिमज्जा
9. डिप्थीरिया, अस्थमा (दमा)श्वास नली
10. घेंघा (ग्वाइटर)थायरॉड ग्रंथि, गला
11. ट्रेकोमा, ग्लूकोमा, मोतियाबिंदआँख

प्रमुख अम्लों के प्राकृतिक स्रोत

अम्लस्रोत
फार्मिक अम्ललाल चीटियों, बिच्छु के डंक
साइट्रिक अम्लखट्टे फलों, नींबू, संतरा
बेन्जोइक अम्लघास, पते, मूत्र
ऑक्जेलिक अम्लसारेल के वृक्ष, टमाटर
एसीटिक अम्लफलों के रस, सिरका
नाइट्रिक अम्लफिटकरी, शोरा
सल्फ्यूरिक अम्लहरा कसीस
टारटेरीक अम्लईमली, अंगूर
लैक्टिक अम्लदूध
यूरिया अम्लमूत्र
टैनिक अम्लओक, अखरोट, महोगनी के लकड़ी में

तत्व एवं उनके अपरूप

कार्बनहिरा, ग्रेफाइट, कोक, कोलतार
सल्फररोम्बिक, मोनोक्लाइनिक
फॉस्फोरसपिला तथा लाल फॉस्फोरस

ब्राह्मण के क्रोध और आत्मसम्मान का प्रतीक हे कुलधरा

विदेशी सहायता से स्थापित स्टील प्लांट

स्टील प्लांटसहयोगी देश
बोकारो स्टील प्लांट (झारखंड, 1964 ई०)पूर्व सोवियत संघ
भिलाई स्टील प्लांट (छतीसगढ़, 1955 ई०) पूर्व सोवियत संघ
राउलकेला स्टील प्लांट (ओड़िसा, 1959ई०)पश्चिम जर्मनी
दुर्गापुर स्टील प्लांट (पश्चिम बंगाल, 1956ई०)ब्रिटेन

प्रमुख रोग एवं बचाव के टिके