हड़प्पा एवं सिन्धु सभ्यता (2500ई०पू०-1750ई०पू०)

हड़प्पा एवं सिन्धु सभ्यता (2500ई०पू०-1750ई०पू०)

Q_1. हड़प्पा सभ्यता का सर्वाधिक मान्यता प्राप्त काल है

(a) 2800 ई०पू०-2000 ई०पू०

(b) 2500 ई०पू०-1750 ई०पू०

(c) 3500 ई०पू०-1800 ई०पू०

(d) निश्चित नहीं हो सका है

Q_2. सिंधु घाटी की सभ्यता निम्नलिखित में से किस सभ्यता के समकालीन नहीं थी ?

(a) मिस्र की सभ्यता

(b) मेसोपोटामिया की सभ्यता

(c) चीन की सभ्यता

(d) ग्रीक की सभ्यता

Q_3. सिंधु घाटी की सभ्यता कहाँ तक विस्तृत थी?

(a) पंजाब, दिल्ली और जम्मू-कश्मीर

(b) राजस्थान, बिहार, बंगाल और उड़ीसा

(c) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उड़ीसा और बंगाल

(d) पंजाब, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, सिंध और बलुचिस्तान

Q_4. सिंधु घाटी की सभ्यता में घोड़े के अवशेष कहाँ मिले हैं ?

(a) सुरकोटड़ा

(b) वणावली

(c) मांडा

(d) राखीगढ़ी

Q_5. सिंधु घाटी स्थल कालीबंगन किस प्रदेश में है ?

(a) राजस्थान में

(b) गुजरात में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) उत्तर प्रदेश में

Q_6. निम्नलिखित में से किस पदार्थ का उपयोग हड़प्पा काल की मुद्राओं के निर्माण में मुख्य रूप से किया गया था ?

(a) सेलखड़ी (steatite)

(b) कांसा

(c) ताँवा

(d) लोहा

Q_7. हड़प्पा सभ्यता किस युग की थी ?

(a) कांस्य युग

(b) नवपाषाण युग

(c) पुरापाषाण युग

(d) लौह युग

Q_8. सिंधु घाटी सभ्यता के लोगों का मुख्य व्यवसाय क्या था ?

(a) व्यापार

(b) पशुपालन

(c) शिकार

(d) कृषि

Q_9. हड़प्पा सभ्यता के निवासी थे

(a) ग्रामीण

(b) शहरी

(c) यायावर / खानाबदोश

(d) जनजातीय

Q_10. सिंधु सभ्यता के घर किससे बनाए जाते थे ?

(a) ईंट से

(b) बांस से

(c) पत्थर से

(d) लकड़ी से

Q_11. हड़प्पावासी किस वस्तु के उत्पादन में सर्वप्रथम थे

(a) मुद्राएँ

(b) कांसे के औजार

(c) कपास

(d) जौ

Q_12. निम्नलिखित विद्वानों में से हड़प्पा सभ्यता का सर्वप्रथम खोजकर्ता कौन था ?

(a) सर जॉनमार्शल

(b) आर० डी० बनर्जी

(c) ए० कनिंघम

(d) दयाराम सहनी

Q_13. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था ?

(a) कालीबंगन

(b) लोथल

(c) रोपड़

(d) मोहनजोदड़ो

Q_14. पैमानों की खोज ने यह सिद्ध कर दिया है कि सिंधु घाटी के लोग माप और तौल से परिचित थे। यह खोज कहाँ पर हुई ?

(a) कालीबंगन

(b) हड़प्पा

(c) चहुदड़ी

(d) लोथल

Q_15. हड़प्पाकालीन समाज किन वर्गों में विभक्त था ?

(a) शिकारी, पुजारी, किसान और क्षत्रिय

(b) विद्वान, योद्धा, व्यापारी और श्रमिक

(c) ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य और शूद्र

(d) राजा, पुरोहित, सैनिक और शूद्र

Q_16. सिंधु सभ्यता का सर्वाधिक उपयुक्त नाम क्या है?

(a) हड़प्पा सभ्यता

(b) सिंधु सभ्यता

(c) सिंधु घाटी सभ्यता

(d) इनमें से कोई नहीं

Q_17. निम्न में से कौन से लक्षण सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता हैं

1. उनके विशाल महल और मन्दिर होते थे

2. वे देवियों और देवताओं दोनों की पूजा करते थे l

3. वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे जानेवाले रथों का प्रयोग करते थे

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही कथन को चुनिए

(a) 2

(b) 1,2

(c) 1,2,3

(d) इनमें से कोई नहीं

Q_18. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1935 ई०

(b) 1942 ई०

(c) 1901 ई०

(d) 1921 ई०

Q_19. हड़प्पा सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ?

(a) उन्हें अश्वमेध का जानकारी थी

(b) गाय उनके लिए पवित्र थी

(c) उन्होंने पशुपति का सम्मान करना आरंभ किया

(d) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी।

Q_20. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति…… थी

(a) उचित समतावादी

(b) दास-श्रमिक आधारित

(c) वर्ण आधारित

(d) जाति आधारित

Q_21. ‘सिंध का नखलिस्तान / बाग’ हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) लोथल

Q_22. ‘हड़प्पा सभ्यता के सम्पूर्ण क्षेत्र का आकार किस प्रकार का था ?

(a) वर्गाकार

(b) आयताकार

(c) त्रिभुजाकार

(d) गोलाकार

Q_23. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए  :

सूची-I (स्थल)                                       सूची-II (नदी)

A. हड़प्पा                                             1. रावी

B. मोहनजोदड़ो                                      2. सिंधु

C. लोथल                                             3. भोगवा

D. कालीबंगा                                         4. घग्घर

(a) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

(b) A → 2, B → 1, C → 4, D → 3

(c) A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

(d) A → 1, B → 2, C → 4, D → 3

Q_24. हड़प्पा सभ्यता के अंतर्गत हल से जोते गये खेत का साक्ष्य कहाँ से मिला है ?

(a) रोपड़

(b) लोथल

(c) कालीबंगा

(d) अणावली

Q_25. सैंधव सभ्यता की ईटों का अलंकरण किस स्थान से मिला है?

(a) कालीबंगा

(b) चन्हूदड़ो

(c) मोहनजोदड़ो

(d) बणावली

Q_26. मोहनजोदड़ो कहाँ स्थित है?

(a) पंजाब

(b) सिंध

(c) गुजरात

(d) उत्तर प्रदेश

Q_27. सिंधु सभ्यता में वृहत् स्नानागार पाया गया है

(a) मोहनजोदड़ो में

(b) हड़प्पा में

(c) लोथल में

(d) कालीबंगा में

Q_28. सिंधु सभ्यता की मुद्रा में किस देवता के रामतुल्य चित्रांकन मिलता है

(a) आद्य शिव

(b) आद्य ब्रह्मा

(c) अद्य विष्णु

(d) आद्य इन्द्र

Q_29. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था ?

(a) कालीबंगा

(b) रोपड़

(c) वणावली

(d) लोथल

Q_30. मोहनजोदड़ो को किस एक अन्य नाम से भी जाना जाता है ?

(a) जीवितों का टीला (Mound of Living)

(b) कंकालों का टीला (Mound of Skeletons)

(c) दासों का टीला (Mound of Slaves)

(d) मृतकों का टीला (Mound of Dead)

Q_31. हड़प्पा सभ्यता का प्रचलित नाम है।

(a) सिंधु सभ्यता

(b) लोथल सभ्यता

(c) सिन्धु घाटी की सभ्यता

(d) मोहनजोदड़ो की सभ्यता

Q_32. सैंधव स्थलों के उत्खनन से प्राप्त मुहरों पर निम्नलिखित में से किस पशु का सर्वाधिक उत्कीर्णन हुआ है ?

(a) शेर

(b) घोड़ा

(c) बैल

(d) हाथी

Q_33. सिंधु घाटी सभ्यता जानी जाती है।

(a) अपने नगर नियोजन के लिए

(b) मोहनजोदड़ो एवं हड़प्पा के लिए

(c) अपने कृषि संबंधी कार्यों के लिए

(d) अपने उद्योगों के लिए

Q_34. सिंधु सभ्यता का कौन-सा स्थान भारत में स्थित है?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) इनमें से कोई नहीं

Q_35. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था

(a) हड़प्पा

(b) पंजाब

(c) मोहनजोदड़ो

(d) सिंध

Q_36. भारत में चाँदी की उपलब्धता के प्राचीनतम साक्ष्य मिलते हैं

(a) हड़प्पा संस्कृति में

(b) पश्चिमी भारत की ताम्रपाषाण संस्कृति में

(c) वैदिक संहिताओं में

(d) चॉदी के आहत मुद्राओं में

Q_37. सिंधु सभ्यता के बारे में कौन-सा कथन असत्य है?

(a) नगरों में नालियों की सुदृढ़ व्यवस्था थी

(b) व्यापार और वाणिज्य उन्नत दशा में था

(c) मातृदेवी की उपासना की जाती थी

(d) लोग लोहे से परिचित थे

Q_38. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I                                                           सूची-II

A. सिंधु सभ्यता की उत्तरी सीमा                          1. माडा/जम्मू

B. सिंधु सभ्यता की दक्षिणी सीमा                        2. दैमाबाद/महाराष्ट्र

C. सिंधु सभ्यता की पूर्वी सीमा                                      3. आलमगीरपुर / उत्तर प्रदेश

D.  सिंधु सभ्यता की पश्चिमी सीमा                        4. सुत्कागेंडर/बलूचिस्तान

(a) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

(b) A → 2, B → 1, C → 4, D → 3

(c) A → 4, B → 3, C → 2, D → 1

(d) A → 1, B → 2, C → 4, D → 3

Q_39. मांडा किस नदी के किनारे स्थित था?

(a) चेनाब

(b) सतलज

(c) रावी

(d) सिंधु

Q_40. हड़प्पाकालीन स्थल रोपड़/ पंजाव किस नदी के किनारे स्थित था ?

(a) चेनाब

(b) सतलज

(c) सिंधु

(d) रावी

Q_41. हड़प्पा में एक उन्नत जल-प्रबंधन प्रणाली का पता चलता है

(a) धौलावीरा में

(b) लोथल में

(c) कालीबंगन में

(d) आलमगीरपुर में

Q_42. हड़प्पा के मिट्टी के बर्तनों पर सामान्यतः किस रंग का उपयोग हुआ था?

(a) लाल

(b) नीला-हरा

(c) पांडु

(d) नीला

Q_43. सिन्धु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है?

(a) ऐतिहासिक काल (Historical Period)

(b) प्रागतिहासिक काल (Pre-Historical Period)

(c) उत्तर-प्रागैतिहासिक काल (Post-Historical Period)

(d) आद्य ऐतिहासिक काल (Proto-Historical Period)

Q_44. सिंधु घाटी सभ्यता की विकसित अवस्था में निम्नलिखित में से किस स्थल में घरों में कुँओं के अवशेष मिले हैं?

(a) हडपा

(b) कालीबंगा

(c) लोथल

(d) मोहनजोदड़ो

Q_45. सिंधु घाटी सभ्यता को खोज निकालने में जिन दो भारतीय का नाम जुड़ा है

(a) दयारामसाहनी एवं राखालदासबनर्जी

(b) जान मार्शल एवं ईश्वरी प्रसाद

(c) आशीर्वादीलाल श्रीवास्तव एवं रंगनाथ राव

(d) माधोस्वरूप वत्स एवं वी० बी० राव

Q_46. रंगपुर जहाँ हड़प्पा की समकालीन सभ्यता थी, है –

(a) पंजाब में

(b) उत्तर प्रदेश में

(c) सौराष्ट्र में

(d) राजस्थान में

Q_47. हड़प्पा एवं मोहनजोदड़ो की पुरातात्विक खुदाई के प्रभारी थे

(a) लाई मैकाले

(b) सर जान मार्शल

(c) लाई क्लाइव

(d) कर्नलटाड

Q_48. निम्न में से किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है, कि सिंधु घाटी एवं मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक संबंध थे

(a) घोड़ा

(b) गधा

(c) बैल

(d) हाथी

Q_49. सिंधु घाटी के लोग विश्वास करते थे

(a) आत्मा और ब्रह्म में

(b) कर्मकाण्ड में

(c) यज्ञ प्रणाली में

(d) मातृशक्ति में

Q_50. निम्नलिखित में कौन-सा सिंधु स्थल समुद्र तट पर स्थित नहीं था ?

(a) सुरकोटड़ा

(b) लोथल

(c) बालाकोट

(d) कोटदीजी

Q_51. निम्नलिखित में से कौन मोहनजोदड़ो की सबसे बड़ी इमारत मानी जाती है?

(a) विशाल स्नानागार

(b) विशाल अन्नागार / धान्यकोठार

(c) सभा भवन

(d) इनमें से कोई नहीं

Q_52. हड़प्पाकालीन लोगों ने नगरों में घरों के विन्यास के लिए कौन-सी पद्धति अपनायी – थी ?

(a) कमल पुष्प की आकृति का

(b) गोलाकार आकृति में

(c) ग्रीड पद्धति में

(d) त्रिभुजाकार आकृति में

Q_53. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I (प्राचीन स्थल)                                        सूची-II (पुरातत्वीय अवशेष)

A. लोथल                                             1. जूता हुआ खेत

B. कालीबंगन                                        2.  गोदीबाड़ा (Dockyaard)

C. धौलावीर                                          3. पकी मिट्टी की बनी हुई हल की प्रतिकृति

D. बनवाली                                           4. हड़प्पाई लिपि के बड़े आकार के दस चिन्हों वाला एक शिलालेख

 (a) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

(b) A → 2, B → 1, C → 4, D → 3

(c) A → 1, B → 2, C → 4, D → 3

(d) A → 3, B → 1, C → 4, D → 2

Q_54. निम्नलिखित पशुओं में से किस एक का हड़प्पा सभ्यता में पाई मुहरों और टेराकोटा कलाकृतियों में निरूपण / अंकन नहीं हुआ था ?

(a) शेर

(b) हाथी

(c) गैंडा

(d) बाघ

Q_55. हड़प्पावासी किस धातु से परिचित नहीं थे ?

(a) सोना एवं चांदी

(b) तांबा एवं कांसा

(c) टीन एवं सीसा

(d) लोहा

Q_56. निम्नलिखित में से किस हड़प्पाकालीन स्थल से युगल शवाधान का साक्ष्य मिला है

(a) लोथल

(b) कालीबंगा

(c) बणावली

(d) हड़प्पा

Q_57. कपास का उत्पादन सर्वप्रथम सिन्धु क्षेत्र में हुआ, जिसे ग्रीक या यूनान के लोग किस नाम से पुकारा ?

(a) सिन्डन (Sindon)

(b) कॉटन (Cotton)

(c) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों

(d) हड़प्पा

Q_58. हड़प्पा के काल का ताँबे का रथ किस स्थान से प्राप्त हुआ है ?

(a) कुणाल

(b) राखीगढ़ी

(c) दैमावाद

(d) बणावली

Q_59. हड़प्पावासी किन-किन धातुओं का आयात करते थे ? उत्तर कूट में दें – कूट :

1. चाँदी

2. टिन

3. सोना

(a) 1, 2 एवं 3

(b) 1 एवं 2

(c) 1 एवं 3

(d) 2 एवं 3

Q_60. हड़प्पावासीलाजवर्द-Lapislazuli- (भवन निर्माण की सामग्री) का आयात कहाँ से करते थे ?

(a) हिन्दूकुश क्षेत्र के बदख्शा से

(b) ईरान से

(c) दक्षिण भारत से

(d) बलूचिस्तान से

Q_61. अफगानिस्तान स्थित सिंधु सभ्यता के स्थल हैं

(a) मुंडीगाक

(b) सुर्तागोई

(c) (a) और (b) दोनों

(d) हड़प्पा

Q_62. कौन-कौन से नगर सिंधु सभ्यता के बंदरगाह नगर थे ?

(a) लोथल एवं सुत्कागेंडर

(b) अल्लाहदिनो एवं बालाकोट

(c) कुनतासी

(d) इनमें से सभी

Q_63. मोहनजोदड़ो से प्राप्त पशुपति शिव/ आद्य शिव मुहर में किन किन जानवरों का अंकन हुआ है ?

(a) व्याघ्र एवं हाथी

(b) गैंडा एवं भैंसा

(c) हिरण

(d) इनमें से सभी

Q_64. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘नृत्य मुद्रा वाली स्त्री की कांस्य मूर्ति’ प्राप्त हुई है?

(a) मोहनजोदड़ो से

(b) कालीबंगा से

(c) हड़प्पा से

(d) वणावली से

Q_65. किस हड़प्पाकालीन स्थल से ‘पुजारी की प्रस्तर मूर्ति प्राप्त हुई है?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) रंगपुर

Q_66. किस सिंधुकालीन स्थल से एक ईट पर बिल्ली का पीछा करते हुए कुत्ते के पंजों के निशान मिले हैं ?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) चन्हुदड़ो

(d) लोथल

Q_67. किस हड़प्पाकालीन स्थल से प्राप्त जार पर चोंच में मछली दबाए चिड़िया एवं पेड़ के नीचे खड़ी लोमड़ी का चित्रांकन मिलता है, जो ‘पंचतंत्र ‘ के लोमड़ी की कहानी  सदृश्य है ?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) लोथल

(d) रंगपुर

Q_68. स्वातंत्र्योत्तर भारत में सबसे अधिक संख्या में हड़पायुगीन स्थलों की खोज किस प्रांत में हुई है?

(a) गुजरात

(b) राजस्थान

(c) पंजाब और हरियाणा

(d) उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश

Q_69. निम्नलिखित में से कौन-सी फसल हड़प्पाकालीन लोगों द्वारा उत्पादित नहीं की जाती थी?

(a) जौ

(b) दालें

(c) चावल

(d) गेहूँ

Q_70. कथन (A) ; हड़प्पा तथा मोहनजोदड़ोंअय विलुप्त हो गए हैं।

कारण (R) : वे उत्खनन के दौरान प्रकट हुए थे।

(a) A और R दोनों सही हैं तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है

(b) A और R दोनों सही हैं किन्तु R, A का सही स्पष्टीकरण नहीं है

(c) A सही है किन्तु R गलत है

(d) A गलत है किन्तु R सही है

Q_71. सिन्धु घाटी की सभ्यता के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

1. यह प्रमुखत: लौकिक सभ्यता थी तथा उसमें धार्मिक तत्व, यद्यपि उपस्थित था, वर्चस्वशाली नहीं था |

2. उस काल में भारत में कपास से वस्त्र बनाये जाते थे |

उपर्युक्त में से कौन-सा /कौन से कथन सही है/हैं ?

(a) केवल 1

(b) केवल 2

(c) 1 और 2 दोनों

(d) न तो 1 और न ही 2

Q_72. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए :

सूची-I  (हडप्पीय स्थल)                                     सूची-II (स्थिति)

A. मांडा                                                         1. राजस्थान

B. दायमाबाद                                                  2. हरियाणा

C. कालीबंगा                                                   3. जम्मू-कश्मीर

D. राखीगढ़ी                                                   4. महाराष्ट्र

(a) A → 1, B → 2, C → 3, D → 4

(b) A → 2, B → 3, C → 4, D → 1

(c) A → 3, B → 4, C → 1, D → 2

(d) A → 4, B → 1, C → 2, D → 3

Q_73. हड़प्पाकालीन स्थलों में अभी तक किस धातु की प्राप्ति नहीं हुई है ?

(a) तांबा

(b) स्वर्ण

(c) चांदी

(d) लोहा

Q_74. किस पशु के अवशेष सिंधु घाटी सभ्यता में प्राप्त नहीं हुए हैं ?

(a) शेर

(b) घोड़ा

(c) गाय

(d) हाथी

कर सलाह: घोषणाओं में संपत्ति की बिक्री दिखाना भी आवश्यक है

Q_75. चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था –

(a) जे. एच. मैके ने

(b) सर जॉनमार्शल ने

(c) आर. ई. एम. व्हीलर ने

(d) सर ऑरेलस्टीन ने

Q_76. निम्न में से कौन से लक्षण सभ्यता के लोगों का सही चित्रण करता हैं

1. उनके विशाल महल और मन्दिर होते थे

2. वे देवियों और देवताओं दोनों की पूजा करते थे l

3. वे युद्ध में घोड़ों द्वारा खींचे जानेवाले रथों का प्रयोग करते थे

नीचे दिए गये कूट का प्रयोग कर सही कथन को चुनिए

(a) 2

(b) 1,2

(c) 1,2,3

(d) इनमें से कोई नहीं

Q_77. हड़प्पा सभ्यता की खोज किस वर्ष में हुई थी ?

(a) 1935 ई०

(b) 1942 ई०

(c) 1901 ई०

(d) 1921 ई०

Q_78. हड़प्पा सभ्यता के बारे में कौन-सी उक्ति सही है ?

(a) उन्हें अश्वमेध का जानकारी थी

(b) गाय उनके लिए पवित्र थी

(c) उन्होंने पशुपति का सम्मान करना आरंभ किया

(d) उनकी संस्कृति सामान्यतः स्थिर नहीं थी।

Q_79. हड़प्पा के लोगों की सामाजिक पद्धति…… थी

(a) उचित समतावादी

(b) दास-श्रमिक आधारित

(c) वर्ण आधारित

(d) जाति आधारित

Q_80. ‘सिंध का नखलिस्तान / बाग’ हड़प्पा सभ्यता के किस पुरास्थल को कहा गया?

(a) हड़प्पा

(b) मोहनजोदड़ो

(c) कालीबंगा

(d) लोथल

दिल्ली सल्तनत के प्रमुख वंश एवं शासक