रेलवे विगत वर्षो के प्रश्न “लाभ-हानि”

रेलवे विगत वर्षो के प्रश्न “लाभ-हानि”

1. एक वस्तु का विक्रय मूल्य में 8% तथा 16% के लाभ पर 3 रुपये का अन्तर है, तो विक्रय मूल्य का अनुपात है

(a) 27:29

(b) 27:31

(c) 29:31

(d) 27:32

आनुवंशिकता एवं वातावरण का प्रभाव Influnence of Heredity and Enviroment Perious Year Question For CTET

2. प्रमोद एक बस 15% की हानि पर 2550 रुपये में बेचता है । उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को कितनी कीमत में b बेचना चाहिए ?

(a) 3430

(b) 3440

(c) 3460

(d) 3450

3. अंकुर एक बस 15% की हानि पर 15,300 रुपये में बेचता है । उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को कितनी कीमत में b बेचना चाहिए ?

(a) 20,600

(b) 20,900

(c) 20,800

(d) 20,700

विकास की अवधारणा एवं इसका अधिगम से सम्बन्ध Concept of Development and its Relations with Learning Previous Year Question for CTET

4. एक वस्तु का विक्रय मूल्य में 2% तथा 10% के लाभ पर 3 रुपये का अन्तर है, तो विक्रय मूल्य का अनुपात है

(a) 51:55

(b) 51:53

(c) 52:55

(d) 55:53

5. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 24% का धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है-

(a) 53.25%

(b) 53.76%

(c) 53.75%

(d) 53.5%

6. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 7% का धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है-

(a) 14.25%

(b) 14.49%

(c) 14.75%

(d) 14.55%

बाल विकास के सिद्धान्त Principles of Child Development Previous Year Question CTET

7. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 12% का धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है-

(a) 25.25%

(b) 25.44%

(c) 25.75%

(d) 25.5%

8. एक वस्तु का विक्रय मूल्य में 4% तथा 10% के लाभ पर 3 रुपये का अन्तर है, तो विक्रय मूल्य का अनुपात है

(a) 52:55

(b) 51:55

(c) 34:35

(d) 55:53

9. अंकुर एक बस 15% की हानि पर 23,800 रुपये में बेचता है । उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को कितनी कीमत में b बेचना चाहिए ?

(a) 32,100

(b) 33,300

(c) 32,300

(d) 32,200

बुद्धि निर्माण एवं बहुआयामी बुद्धि Construction of Intelligence and Multi – Dimensional Intelligence

10. एक व्यापारी ने एक वस्तु पर 50% अधिक मूल्य अंकित किया तथा बाद में उस पर 20% की छुट दी । छुट देने के बाद व्यापारी को कितने प्रतिशत लाभ मिला ?

(a) 30%

(b) 125%

(c) 25%

(d) 20%

11. राजेश ने एक अलमारी 1,200 रुपये में खरीदी और 900 रुपये में बेच दी । हानि प्रतिशत क्या है ?

(a) 30%

(b) 75%

(c) 25%

(d) 40%

12. 30 वस्तुओं का क्रय मूल्य 40 वस्तुओं के विक्रय मूल्य के बराबर है । बिक्री मु हुए लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करे ?

(a) 20% हानि

(b) 25% लाभ

(c) 25% हानि

(d) 20% लाभ

13. एक दुकानदार एक वस्तु की कीमत 640 रुपये अंकित करता है । यदि 10% छुट के बाद भी वह क्रय मूल्य पर 20% लाभ कमाता है, तो वस्तु का क्रय मूल्य ज्ञात करे ?

(a) 560 रुपये

(b) 480 रुपये

(c) 600 रुपये

(d) 700 रुपये

पियाजे, कोहलबर्ग एवं वाइगोत्सकी के सिद्धान्त Previous year question for CTET

14. यदि क्रय मूल्य दोगुना कर दिया जाए तो लाभ चौथाई हो जाता है । लाभ प्रतिशत ज्ञात करे ।

(a) 50%

(b) 100%

(c) 200%

(d) 25%

15. एक दुकानदार 60 रुपये में सौ संतरे खरीदता है । 15% परिवहन पर व्यय करता है । 20% लभा कमाने के लिए संतरों का विक्रय मूल्य क्या होना चाहिए ?

(a) 72 रुपये

(b) 81.8 रुपये

(c) 82.8 रुपये

(d) 83.8 रुपये

Previous Year CTET Solved Question Paper

16. प्रमोद एक बस 15% की हानि पर 22,100 रुपये में बेचता है । उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को कितनी कीमत में b बेचना चाहिए ?

(a) 29,700

(b) 30,000

(c) 29,800

(d) 29,900

17. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 11% का धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है-

(a) 23.25%

(b) 23.21%

(c) 23.75%

(d) 23.5%

18. एक वस्तु का विक्रय मूल्य में 2% तथा 18% के लाभ पर 3 रुपये का अन्तर है, तो विक्रय मूल्य का अनुपात है

(a) 51:59

(b) 51:53

(c) 51:60

(d) 55:59

19. एक वस्तु का विक्रय मूल्य में 2% तथा 12% के लाभ पर 3 रुपये का अन्तर है, तो विक्रय मूल्य का अनुपात है

(a) 51:56

(b) 51:53

(c) 52:53

(d) 55:56

Previous Question Paper for CTET & TET

20. अक्षर एक बस 15% की हानि पर 20,400 रुपये में बेचता है । उसे 15% लाभ लेने के लिए बस को कितनी कीमत में b बेचना चाहिए ?

(a) 27,400

(b) 27,300

(c) 27,500

(d) 27,600

21. एक दुकानदार फल खरीदने और बेचने में, कम तौल का उपयोग करके 8% का धोखा देता है, तो उसका कुल लाभ प्रतिशत है-

(a) 16.25%

(b) 16.64%

(c) 16.75%

(d) 16.5%

22. मुकेश ने एक बाइक 20,000 रुपये के अंकित मूल्य पर क्रमश: 10% और 15% बढ़ती छुट के बाद खरीदी । 700 रुपये बीमा और मरमत पर व्यय किये । फिर यह बाइक 20,000 रुपये में बेच दी . लाभ प्रतिशत ज्ञानत कीजिए ।

(a) कोई लाभ नहीं

(b) 25%

(c) 30%

(d) 35%

23. एक व्यक्ति ने एक कार 10,00,000 रुपये में खरीदी, 20,000 रुपये मरमत और बीमा में व्यय किए । फिर उसने कर 80,000 रुपये में बेच दी । लाभ या हानि प्रतिशत ज्ञात करे ।

(a) लाभ, 50%

(b) हानि, 50%

(c) लाभ, 33.33%

(d) हानि, 33.33%

24. 40 पेन का औसत क्रय मूल्य 10 रूपये तथा 30 पेंसिलों के औसत क्रय मूल्य 2 रुपये है । यदि सबको 560 रुपये में बेच दिया जाए, तो प्रति वस्तु औसत विक्रय मूल्य होगा :

(a) 8 रूपये

(b) 7 रूपये

(c) 7.50 रूपये

(d) 10 रूपये

Public Administration previous year solved paper JUNE 2007

25. सीता जब 48 लेडिज साबुन बेचती है तो उसे 12 साबुनों के विक्रय मूल्य के बराबर लाभ होता है । लाभ प्रतिशत ज्ञात कीजिए ।

(a) 30%

(b) 32%

(c) 33.33%

(d) 25%

26. मेगामार्ट एक प्रैशर कुकर को 30% के लाभ पर और दूसरा 30% के हानि पर बेचता है तथा प्रत्येक का समान विक्रय मूल्य 900 रुपये है । मेगामार्ट द्वारा अर्जित लाभ या हानि का प्रतिशत क्या है ?

(a) 10%

(b) 4%

(c) 9%

(d) 8%

27. एक थोक विक्रेता तीन प्रकार के सेब, जिनका मूल्य 40 रुपये, 50 रुपये तथा 60 रुपये प्रति किलो है, को वजन के आधार पर 1:3:5 के अनुपात में मिश्रित करता है और मिश्रण को 59.88 रुपये प्रति किलो की दर से बेचता है । थोक विक्रेता द्वारा अर्जित लाभ का प्रतिशत क्या है ?

(a) 20%

(b) 12%

(c) 10%

(d) 18%

28. एक थोक विक्रेता एक रुपये की 7 हेयर क्लीप खरीदता है । 40% लाभ पाने के लिए उसे एक रूपये में कितनी क्लीप बेचनी चाहिए ?

(a) 6

(b) 5

(c) 4

(d) 3

https://www.youtube.com/watch?v=owDZsE9Wg0g

29. अपर्णा एक वस्तु पर उसके क्रय मूल्य से 50% अधिक मूल्य अंकित करती है । लगभग 10% लाभ पाने के लिए कितने प्रत्तिष्ट छुट दी जानी चाहिए ?

(a) 27%

(b) 25%

(c) 35%

(d) 37%

30. रितेश एक पेन 20% लाभ पर 36 रुपये में बेचता है ? यदि वह इसे 33 रुपये में बेचता तो लाभ या हानि प्रतिशत क्या होता ?

(a) 10% लाभ

(b) 15% लाभ

(c) 12% हानि

(d) 18% हानि