कमजोर इच्छा शक्ति असफलता का कारण weak desire cause failure

कमजोर इच्छा शक्ति असफलता का कारण weak desire cause failure

कमजोर इच्छा शक्ति असफलता का कारण

कमजोर इच्छा शक्ति असफलता का कारण weak desire cause failure :- ऐसा क्यों होता है कि कोई व्यक्ति सफल तो कोई असफल होता है ? क्या हर कोई सफल नहीं हो सकता ? इस रहस्यमय संसार में हर कोई सफल है पर इस बात का किसी को अहसास नही है कि वह असफल भी है । सफलता और असफलता हमारी इच्छा शक्ति पर निर्भर करती है । यदि हमारी इच्छा कमजोर होगी तो हम असफल होंगे, यदि इच्छा मजबूत होगी तो हम सफल होंगे ।

“कमजोर इच्छाएँ कमजोर परिणाम लाती हैं, ठीक वैसे ही जैसे आग की थोड़ी मात्रा में गर्मी कम मात्रा में आती है।”

नेपोलियन हिल

एक मजबूत इच्छा शक्ति मनुष्य जीवन में हलचल मचा के रख देती है । मानव यदि किसी भी वस्तु को पाने कि इच्छा रखता है तो उसके इरादे मजबूत होते है । जीवन एक समय चक्र है । इस चक्र में हर समय सामान्य नहीं होता है । सुख दुःख जीवन का एक सच्चा साथी है । जीवन में हर तरह के परेशानियां आती है और इन्ही परेशानियों के चलते मानव अपने इच्छा शक्ति को कमजोर बना देता है । सुख दुःख आते जाते रहेगे । लेकिन हमे अपनी इच्छा शक्ति को मजबूत करना होगा । एक ऐसी चीज है जो आपके आवश्यक स्वभाव से आती है, और जो आपकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं, क्षमताओं और उद्देश्य के साथ अंतरंग रूप से जुड़ी हुई है । हमने इस तरह की प्रबल इच्छा को “स्व-जुड़ा हुआ” कहा ।

जीवन क्या है?

मनुष्य में एक सबसे बुरी आदत है कि किसी कार्य को करने से पहले वह यह जानना चाहता है कि उसके बारे में लोग क्या सोचते है । इस बात को यदि  भुला दिया जाए कि दूसरे आप पर ध्यान देते हैं या नहीं, खुद पर ध्यान दें । दूसरों पर ध्यान देना बेकार है; यदि आप अपना ध्यान स्वयं पर लगाते हैं तो आप बेहतर होंगे । आप इस बात की चिंता करते हैं कि दूसरे आपके बारे में क्या सोचते हैं । यह रवैया छोड़ो । यदि आप अपना ध्यान अंदर की ओर मोड़ते हैं, तो यह आपकी ताकत का स्रोत बन जाएगा । अपने अन्दर के ताकत को समझे । आपकी ताकत आपकी इच्छा शक्ति, सकारात्मक सोच, सकारात्मक नजरिया, आपके अन्दर छुपी प्ररेणा । वास्तव में यही आपकी ताकत है ।

https://www.youtube.com/watch?v=jpLVnNj3YbE

कमजोर इच्छा का मूल कारण है हमारी सकारात्मक सोच और नजरियों का कमजोर होना । सबसे बड़ी बात मेहनत करने से बचना । मानव अपने जीवन में चाहता है कि हर काम के तरीको को आसानी से करना । सभी वस्तुए उसे आसानी से मिल जाए पर ऐसा नहीं होता है । क्योंकि भोजन मुफ्त में नहीं मिलाता है । इसके के लिए मेहनत करनी होती है । मेहनत तो हर कोई करता है पर सबको सफलता नहीं मिल पाती है । इसके पीछे का कारण है आप की सकारात्मक सोच का न होना । सोच  हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है । हम जैसा सोचते है, वैसा पाते है । क्योंकि सोच और विचार के कारण ही हम अपने दैनिक कार्यो को करते है । अपने सोच को बदलीये और इच्छा शक्ति को मजबूत रखिए । जीवन कि सफलता इस बात पर निर्भर करती है ।