General Knowledge Important Questions 3

General Knowledge Important Questions 3

Important General Knowledge Questions 3 that are asked in every of your exams. Here are all the questions that have been asked in some or the other test before. This is part 3 of general knowledge.

  • सब्जियों के उत्पादन में विश्व में भारत का स्थान दूसरा है ।
  • भारत में कर्मचारी राज्य बीमा योजना को 1952 ई० में प्रारंभ किया गया था ।
  • ‘ऐ टेल ऑफ टू सिटीज’ के लेखक चालर्स डिकेंस थे ।
  • माई स्टोरी मार्टिना नवरातिलोवा की आत्मकथा है ।
  • राष्ट्रीय युवा दिवस 12 जनवरी को मनाया जाता है ।
  • वह प्रथम देश न्यूजीलैंड है जिसने महिलाओँ को वोट देने का अधिकार दिया था ।
  • वलर्ड वाच इंस्टिट्यूट वाशिंगटन में है ।
  • प्राकलन समिति में कुल 30 सदस्य होते है ।
  • खाध पदार्थो का संरक्षण बेन्जोइक अम्ल द्वारा होता है ।
  • लाइसोसोम की खोज 1958 में डी –डूबे ने किया ।
  • लोक सभा को जनता के सदन कहा जाता है ।
  • वर्णान्धता से संबंधित रंग लाल और हरा है ।
  • केन्द्रीय असेम्बली में भगत सिंह तथा बटुकेश्वर दत्त ने बम फेंका था ।
  • ‘राष्ट्रीय आय समिति ‘का गठन 1949 में पि० सि० महालनोबिस की अध्यक्षता में किया गया था ।
  • सुन्दरवन या मेंग्रोव डेल्टाई पश्चिम बंगाल में पाये जाते है ।
  • तीस्ता ब्रह्मपुत्र की सहायक नदी है ।
  • ‘मेरी इक्यावन कविताएँ ‘का संकलन अटल का संकलन बिहारी वाजपेयी  द्वारा लिखा गया है ।
  • विजयनगर राज्य की स्थापना हरिहर एवं बुक्का नामक दो भाइयो ने किया था ।
  • ‘आत्मकथा ;विंग्स ऑफ़ फायर ‘के लेखक डॉ ० ए० पि० जे० अब्दुल कलाम है ।
  • ‘द चाइल्ड इज फादर ऑफ़ मैन ‘के लेखक बिलियम वर्ड्स वर्थ है ।
  • ‘वाध –यंत्रों ‘में सबसे पुराना विणा है ।
  • कोणार्क का सूर्य मंदिर काला पैगोडा ‘के नाम से भी जाना जाता है ।
  • ‘योर्स फॉर लाइफ ‘गोदरेज कम्पनी का नारा है ।
  • प्रसिद्ध शिप स्क्रेपिंग यार्ड गोआ राज्य में है ।
  • ‘काकतिया ‘आंध्र प्रदेश का शासक था ।
  • मांडू की रानी रूपमती का संबंध बाज बहादुर से है ।
  • सह्याद्री पर्वत महाराष्ट्र में स्थित है ।
  • राष्ट्रीय प्रतीक में अशोक चक्र का रंग नीला होता है ।
  • ताईवान का पुराना नाम ‘फार्मोसा ‘था ।
  • ‘आराम हराम है ‘नारा जवाहरलाल नेहरू का है ।
  • अनुच्छेद -24 के तहत बालश्रम का निपेध किया गया है ।

सामान्य ज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न 2