General Knowledge Important Questions 4

General Knowledge Important Questions 4

Important General Knowledge Questions 4 that are asked in every of your exams. Here are all the questions that have been asked in some or the other test before. This is part 4 of general knowledge.

  • टायफाइड रोग से शरीर के आंत प्रभावित होता है ।
  • ‘मधुशाला ‘के रचयिता हरिवंश राय बच्चन थे ।
  • ‘दाभोल विधुत परियोजना ‘महाराष्ट्र में है ।
  • मार्टिन लुथन किंग ने रंगभेद विरोधी आन्दोलन का नेतृत्व किया था ।
  • जिप्सम का रासायनिक नाम कैल्शियम सल्फेट है ।
  • शरीर की सुक्ष्मतम इकाई कोशिका होती है ।
  • शरीर में कोलेस्ट्रोल के आधिक्य के कारण दिल का दौड़ा पड़ता है ।
  • ग्रेनाइट आग्नेय चट्टान में पाया जाता है ।
  • सबसे विशालतम रेगिस्तान सहारा है ।
  • ‘मध्य रात्रि का सूर्य सम्पुण आर्कटिक वृत की एक परिघटना है ।
  • छड़ चुम्बक में सर्वाधिक चुम्बकत्व दोनों ध्रुवों पर होता है ।
  • ‘प्रोटेस्टेंट आदोलन ’ की शुरुआत मार्टिन लूथर द्वारा की गयीं है ।
  • हवा में ध्वनी की चाल 760 मिल / घंटा है ।
  • फिल्ड मार्शल ई० रोमेल एक फ़्रांसिसी थे ।
  • चलचित्र बनाने वाले प्रथम भारतीय दादा साहेब फाल्के [ धुन्डी गोविन्द फाल्के ] थे ।
  • राष्टीय गीत वंदेमातरम् आनंद मठ में संकलित है ।
  • लुधियाना सतलज नदी के किनारे स्थित है ।
  • रेडियोऐकिटव किरणों तीन प्रकार की होती है ।
  • अलबरूनी मोहम्मद गजनवी के कालावधि का इतिहासकार था ।
  • अम्लीय वर्षा का मुख्य काकर सल्फर डाईऑक्साइड है ।
  • राज्यपाल को पदच्युत करने के लिए भरतीय संविधान में कोई विधि प्रदान नहीं है ।
  • सौर सेल , सौर ऊर्जा को विधुत ऊर्जा में परिवर्तित करता है ।
  • ‘ऑस्तिओलाजी ’ अस्थियो का अध्ययन है ।
  • चालुक्य शासक , पुलकेशिन दिव्तीय ने हर्षवर्धन को हराया था ।
  • पोर्ट ब्लेयर दक्षिण अंडमान में अवस्थित है ।
  • विजयनगर साम्राज्य के पूर्ण उत्थान काल में विजयनगर की यात्रा करने वाला इटालवी पर्यटक   निकोलो कॉन्टी था ।
  • उरी [ URI ] पन बिजली परियोजना जम्मू एवं काश्मीर में है ।
  • भारत के मुद्रा-प्रणाली 1957 ई० में जारी हुआ था ।
  • ‘भारत विधा भवन ’ की स्थापना महात्मा गाँधी की प्रेरणा से 1938 में के० एम० मुंशी ने किया था ।
  • मुखबरत ’ मिस्त्र की गुप्तचर `संस्था है ।
  • नर्मदा और ताप्ती पश्चिम की ओर बहने वाली नदियाँ है ।
  • नादिरशाह ने भारत पर आक्रमण 1739 में किया था ।

General Knowledge Important Questions 3