General Knowledge Important Questions 10

General Knowledge Important Questions 10

Important General Knowledge Questions 10 that are asked in every of your exams. Bank, SSC, Railway, UPSC, BPSC etc. Here are all the questions that have been asked in some or the other test before. This is part 10 of general knowledge.

  • बैरोमीटर पठन में अचानक गिरावट हो जाने से तूफानी मौसम दशा इंगित होती है।
  • जब प्रकाश तरंगे एक माध्यम से दूसरे माध्यम में प्रवेश करती है, तो प्रकाश का वेग और तरंगदैर्ध्य बदल जाते है, लेकिन उसकी आवृति नहीं बदलती है।
  • तत्वों के किसी एक वर्ग में जैसे-जैसे परमाणु संख्या बढ़ती है इलेक्ट्रान बन्धुता काम होती है।
  • किसी भी आवर्त सारणी में दायीं तरफ से चलने पर वैधुत-ऋणात्मकता का मान बढ़ता है।
  • आवर्त सारणी के किसी समूह में ऊपर से निचे की तरफ चलने पर वैधुत-ऋणात्मकता (electronegativity) का मान घटता है।
  • आयनन विभव (Ionisation Potential) वह न्यूनतम ऊर्जा है जो किसी तत्व के बाहरी कक्षा के इलेक्ट्रान को निकालने में लगती है।
  • आवर्तत सारणी के आवर्त में बायें से दायें जाने पर आयनन विभव बढ़ता है, क्योंकि इसके अनुदिश परमाणु का आकार घटता जाता है तथा प्रभावी नाभिकीय आवेश बढ़ता जाता है।
  • आफबाऊ के सिद्धांत द्वारा ही परमाणु में कक्षों को भरने का क्रम नियन्त्रित होता है।
  • कॉपर सल्फेट या नीला थोथा का जलीय घोल अम्लीय होता है, क्योंकि इस का जल-अपघटन होता है।
  • H2SO4 अधिक अम्लीय होता है।
  • CuSO4 अधिक अम्लीय एवं कमजोर क्षार का यौगिक है।
  • कॉपर सल्फेट का उपयोग कीटनाशक के रूप में, विधुत सेलों में, कॉपर के शुद्धिकरण में तथा रंग बनाने में होता है।
  • प्रक्रमित कोशिका मृत्यु (Programmed Cell Death) की कोशिकाएँ और आणाविक नियंत्रण (Celluar and Molecular Control) को एपोप्टोसिस (Apoptosis) कहते है।
  • D.N.A विशेष रूप से क्रोमेटिन में होता है, किन्तु माइटोकॉन्ड्रिया और क्लोरोप्लास्ट में इसकी कुछ मात्रा पाई जाती है।
  • वाटसन एवं क्रीक ने 1953 ई० में D.N.A का कुण्डलीदार विन्यास प्रस्तुत किया।
  • फीताकृमि (Tapeworm) उभयलिंगी (Hermaphrodite) है।
  • गोलकृमि (Roundworm) के अलग-अलग लिंग होते है।
  • फाइलेरिया (Filaria) सूत्रकृमि (Nematode) से होता है।
  • प्रतिजन (Antigen) रक्त में उपस्थित प्रोटीन होता है।
  • प्रतिजन (Antigen) वह पदार्थ है, जो प्रतिपिण्ड (Antibody) के निर्माण को एवं प्रतिरक्षा तन्तु को उदिप्त करता है।
  • ‘एथलीट फूट’ बीमारी फफूँद (कवक) से होती है।
  • एथलीट फूट को फैलाने वाले फफूँद- ट्राइकोफाइटोन रुब्रम (Trichophyton rubrum) ट्राइकोफाइटोन मेंटाग्रोफाइटस (Tricho-phyton mentagrophytes) इपीडर्मोफाइटोन फ्लोकोसम (Epidermo-phyton floccosum)
  • नेत्र दान में दाता की आँख की कॉर्निया को प्रतिरोपित किया जाता है।
  • एपिफइट्स वे पौधे है, जो यान्त्रिक अवलम्बन के लिए अन्य पौधों पर निर्भर है।
  • टायलिनमनुष्य में लगभग 1.5 लीटर लार प्रतिदिन निकलता है।
  • लार में दो प्रकार के एन्जाइम टायलिन और माल्टोज पाए जाते है।
  • पेप्सिनयह प्रोटीन को खंडित कर सरल पदार्थों में परिवर्तित कर देता है, जिससे प्रोटीन आसानी से पच जाता है।
  • रेनिनरक्त में एंजिओटेसिनोजेन को एंजिटोटेसिन में बदलता है।
  • रेनिनएन्जाइम दूध की घुली हुई प्रोटीन के सीनकोठोस प्रोटीन कैल्शियम पेरा के सिनेट में दही के रूप में बदल देता है।
  • ऑक्सिटोसिनयह मसृण पेशियों (Smooth Muscles) में सिकुड़न प्रेरित करता है जिस के फलस्वरूप गाय एवं भैंस से दूध आसानी से निकलने लगता है।

Language based discrimination over